नाव से जब्त की गई भारी मात्रा में शराब.
By Bihar
On
गोपालगंज. गंडक नदी से लगातार शराब की तस्करी जारी है. आए दिन पुलिस जल मार्ग के रास्ते हो रही शराब तस्करी को रोकने के लिए कार्रवाई भी कर रही है. दरअसल नदी के रास्ते शराब तस्करों को पुलिस से बचने में काफी सहुलियत रहती है. दूर से ही पुलिस की गतिविधि को शराब तस्कर जान लेते हैं और आसानी से फरार हो जाते हैं .इन क्षेत्रों में तस्करों की गिरफ्तारी काफी कम हो पाती है. रविवार की रात में भी पुलिस ने नदी के रास्ते शराब लाने वाले तस्करों को पकड़ने के लिए छापेमारी की परंतु तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई.पुलिस ने अलग-अलग दो जगहों से नाव पर लदी शराब को जब्त किया है .इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विशंभरपुर थाना क्षेत्र के धूपसागर बांध के समीप गंडक नदी से एक नाव पर 225 लीटर देशी शराब जब्त किया गया एवं जादोपुर थाना अंतर्गत मंगलपुर पुल के नीचे गंडक नदी से एक नाव पर 62 कार्टून यथा 558 लीटर बंटी बबली देशी शराब जब्त किया गया . शराब जब्ती के इन दोनों मामलों में शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. पुलिस ने नाव तथा शराब को जब्त कर लिया है और अज्ञात शराब कारोबारियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने में जुटी है.
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
17 Jun 2025 16:25:44
सोनीपत। सोनीपतके खिजरपुर जाट माजरा गांव में पानी निकासी की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने पंचायतस्तर पर हो रहे भ्रष्टाचार...
टिप्पणियां