अग्नि सूरक्षा से सम्बन्धित हेल्पलाइन एवं दूरभाश नम्बर जारी- जिलाधिकारी
संत कबीर नगर, 02 अप्रैल 2024 (सूचना विभाग) जिलाधिकारी मेहन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर अग्नि सुरक्षा से सम्बन्धित बैठक हुई आयोजित इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयप्रकाष उपस्थित रहें।
जिलाधिकारी ने बैठक में सभी सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देषित करते हुए कहा है कि इस समय कृशको की रबी फसल तैयार है जिसको अग्नि सुरक्षा से बचाव हेतु सावधान करना है। उन्होने अधिषासी अभियन्ता विद्युत को निर्देषित करते हुए कहा है कि इस समय विद्युत स्पर्द्या से अधिक घटनाऐ घट रही है। इस लिए आप द्वारा एक एस0ओ0पी0 जारी कर दिया जाय जिससे किसानो उसी नम्बर पर सूुचना देकर विद्युत लाइनो को कट करा सकते है। अधिषासी अभियन्ता विद्युत द्वारा बताया गया कि विद्युत सम्बन्धी कोई समस्या हेतु हेल्पलाइन नम्बर 1912 है और कन्ट्रोल रूम नम्बर- 9450964802 एवं 9532458653 पर सुचित कर करते है।
जिलाधिकारी ने अग्नि सुरक्षा से सम्बन्धित सावधानियों के विशय में बताते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति/किसान आग लगने पर तुरन्त अग्निषमन विभाग के दूरभाश नम्बर 9454418813 व 9454418814 एवं पुलिस कन्ट्रोल नम्बर 112 पर तत्काल सूचित करें, जिससे अग्निषमन विभाग एवं पुलिस विभाग पहुच कर आग पर नियत्रंण पा सके।
जिलाधिकारी ने जनपद के सभी किसान भाईयो से अपील किया है कि जहॉ-जहॉ खेतो में ट्रान्फार्मर लगे हुए है उसके नीचे अगल बगल लगभग 05 मीटर की चौडाई में गेहू की कटाई अवष्य कर लें जिससे विद्युत स्पर्द्या होने पर फसल में आग न लगे।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त किसान भाईया को अवगत कराया है यदि किसी किसान भाई की फसल अग्निकाण्ड से नश्ट हो जाता है तो अपने क्षेत्र उपजिलाधिकारी के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत कर मण्डी समिति के माध्यम मुख्यमंत्री ख्ेात-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना के अन्तर्गत राहत सहायता प्राप्त कर सकते है तथा आवेदन के सम्बन्ध में मण्डी सचिव षिवनिवास यादव के दूरभाश नम्बर 6393013076 से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर लाभ उठा सकते है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर षैलेष कुमार दूबे, उपजिलाधिकारी मेंहदावल अरूण वर्मा, उपजिलाधिकारी धनघटा, अधिषासी अभियन्ता विद्युत संदीप कुमार, अग्निषमन अधिकारी अषोक कुमार यादव, आपदा विषेशज्ञ कृश्णा गुप्ता, आपदा लिपिक रंजीत कुमार गुप्ता एवं सूचना अधिकारी सुरेष कुमार सरोज आदि उपस्थित रहें।
टिप्पणियां