सरकारी कर्मचारियो को भी करना होगा ट्रैफिक नियमो का पालन डीएम ने दिया निर्देश
फिरोजाबाद, जनपद के समस्त विभागों के राजकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा अपने प्रयोग में लाये जा रहे दो पहिया वाहनों पर हेलमेट का प्रयोग व चार पहिया वाहनों पर सीट बैल्ट का प्रयोग करने का जिलाधिकारी ने दिया आदेश
उ०प्र० के सभी शासकीय एवं अर्द्ध शासकी कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी जो दो पहिया वाहन से कार्यालय आते हैं, वे हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें और उनके साथ यात्रा करने वाले सहयात्री के लिये भी हेलमेट पहनना होगा,इसके अलावा जो
अधिकारी कर्मचारी चार पहिया वाहन से कार्यालय आते हैं, वे वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें और वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनना अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी ने सभी विभागध्यक्ष एवं कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा है, यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारी इस निर्देश का पूर्णतः पालन करें। सभी शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय कार्यालयों के प्रवेश द्वार पर सुरक्षाकर्मी हेलमेट एवं सीटबेल्ट के अनुपालन की जाँच करें। बिना हेलमेट एवं सीट बेल्ट के बिना प्रवेश करने पर रोक लगायी जाये।
यातायात पुलिस और जिला प्रशासन इस नियम का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करे, और उल्लंघन करने वालों पर आवश्यक कार्यवाही करे।
उन्होंने कहा सभी कर्मचारी सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने हेतु जगारूक हों और हेलमेट व सीटबेल्ट के उपयोग को अपनी दिनचर्या का अनिवार्य हिस्सा बनायें। वही नियमों का उल्लंघन करने वालेअधिकारियों एवं कर्मचारियों पर नियमानुसार कार्यवाही पर विचार किया जाये।
उक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जाये।
टिप्पणियां