महिला चिकित्सालय में किया गया कन्या जन्मोत्सव का आयोजन
बदायूं। सोमवार को वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चौधरी की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत कन्या जन्म उत्सव का आयोजन महिला चिकित्सालय में किया गया। महिला कल्याण विभाग बदायूॅ द्वारा जन्मी बच्चियों के जन्मदिन पर हर्षोल्लास के साथ कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम पर बालिकाओं की माताओं को हिमालया बेबी किट व महिला कल्याण विभाग के योजनाओं का कलैन्डर देकर सम्मानित किया गया किया। विकास चौधरी ने बताया कि समाज में बालक और बालिकाओं में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करें तथा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की जानकारी देते हुए योजना के फार्म भरने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर संरक्षण अधिकारी रवि कुमार, जिला समन्वय छवि वैश्य सामाजिक कार्यकर्ता भमरपाल सिंह, क्वालिटी मैनेजर अरविन्द कुमार, स्वीटी विजय रावर्ट स्टाप नर्स तथा भूप सिंह लेखाकार टीओ कार्यालय एवं पीएनसी वार्ड का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
टिप्पणियां