एसपी शामली ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

फर्जी दस्तावेज से रुकवाया दानपत्र का दाखिल खारिज

एसपी शामली ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

बहन की जमीन हड़पने के लिए सडयंत्र के तहत लड़की को बनाया बहन

शामली- शामली झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अजीजपुर निवासी गुलफसा उर्फ गुलबारा ने एसपी शामली अभिषेक को दिए शिकायती पत्र में बताया की उसकी शादी 2017में नदीम पुत्र शराफत निवासी कुलहेड़ी थाना चरथावल जिला मुजफ्फर नगर के साथ हुई थी मेरे पिता जी की मृत्यु वर्ष 2016 में हुई थी पिता की मृत्यु के बाद हम दो बहनों और दो भाइयों व माता के नाम लगभग पांच पाच बीघे जमीन की विरासत दर्ज की गई थी और मैं अपने ससुराल में खुशी से रह रही थी मैंने 18/10/2022को मेने अपनी जमीन के खसरा नंबर 443 व 419 ख के हिस्से लगभग पांच बीघे को अपने पति नदीम पुत्र शराफत को दानपत्र कर दिया था ,

लेकिन मेरे भाई जुल्फी उर्फ जुल्फकार निवासी अजीज पुर जो पहले से ही मेरे हिस्से की जमीन को हड़पना चाहते थे ने अपने भाई की लड़की  गुलनार पुत्री इसरार की फर्जी आईडी गुलबेरा पुत्री मिन्ना के नाम से बनवाकर मेरा दाखिल खारिज रुकवाकरऔर  एक मुकदमा सिविल जज जूनियर डिविजन कैराना 478/22दायर कर दिया गया जो बिल्कुल फर्जी दस्तावेजो के आधार पर है ,

IMG-20240402-WA0120लेकिन कल दिनाक 01/04/2024 को दाखिल खारिज की जानकारी लेने हेतु नायब तहसीलदार ऊन के यहां पहुंचे तो उक्त मामले की जानकारी का पता चला तहसील में हमे मेरे भाई व उनके साथ अन्य चार लोग और मेरे पास आए और मुझे धमकाया और बोले की दुबारा तहसील में मत दिख जाना अगर दुबारा दिखाई दिए तो जान से हाथ धोना पड़ेगा  इस पर एसपी शामली ने सीओ कैराना को जॉच सोप दी है और एसपी शामली ने जल्द ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

 

 

Tags: Shamli

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां