गल्ला मण्डी में प्रवेश हेतु निर्धारित किये गये गेट

बहराइच । नवीन कृषि उत्पादन मण्डी समिति के गेट संख्या 01 से सभी अधिकारीगण व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर के गणना कर्मी प्रवेश करेंगे। गेट संख्या 02 से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-(अ.जा.) बलहा, 283-नानपारा, 284-मटेरा व 285-महसी, 286-बहराइच व 288-कैसरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गणना कर्मी तथा अन्य विविध ड़यूटी में तैनात समस्त कार्मिक तथा मीडिया कर्मी प्रवेश करेंगे।

गेट संख्या 03 से 56-(अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच के प्रत्याशियों एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-(अ.जा.) बलहा व 286-बहराइच के गणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे। इसी प्रकार गेट संख्या 04 से 283-नानपारा, 284-मटेरा व 285-महसी, 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के गणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे।

यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि बलहा, मटेरा व महसी में 27-27, नानपारा में 26, बहराइच व पयागपुर में 30-30 तथा कैसरगंज में 29 चक्रों में मतगणना कार्य सम्पन्न होगा। श्री रंजन ने यह भी बताया कि गणना अभिकर्ता अपनी विधान सभा क्षेत्र में निर्धारित टेबिल पर ही रह सकेंगे। उन्हें दूसरी टेबिल या अन्य स्थान पर इधर-उधर जाने की अनुमति नहीं होगी।

कोई मतणना अभिकर्ता/निर्वाचन अभिकर्ता/प्रत्याशी मतगणना केन्द्र पर मोबाइल, स्पाई पेन, कैमरा या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस अथवा ज्वलनशील पदार्थ/वस्तु, लाईटर, बीड़ी-सिगरेट, गुटका, पान मसाला, पान, इत्यादि को साथ लेकर जाने की अनुमति नहीं होगीे। मतगणना एजेन्ट को जो बैज/प्रवेश पास दिया जायेगा उसे वह अपने वस्त्र पर सम्मुख इस प्रकार लगायेंगे कि वह दूर से ही प्रदर्शित होता रहे।

Tags: Bahraich

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्ज अब आम जनता के लिए उपलब्ध प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्ज अब आम जनता के लिए उपलब्ध
जोधपुर । प्रसार भारती द्वारा विकसित ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्ज अब आम जनमानस के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस...
कार में लगी आग, बाल-बाल बचे लाेग
बांसवाड़ा में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
उपायुक्त कार्यालय परिसर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन
सरायकेला शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, आरोपित गिरफ्तार
रांची में अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, दाे की माैत
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीचारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को परखने पहुंचे ऋषिकेश