विकास भवन के दो कर्मचारियों को दी विदाई

विकास भवन के दो कर्मचारियों को दी विदाई

अलीगढ़ । विकास भवन के गांधी सभागार में जिला विकास कार्यालय में कार्यरत पत्रवाहक करणपाल एवं जीप चालक को भाव भरी विदाई दी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य परियोजना निर्देशक बालचंद त्रिपाठी, डीसी मनरेगा दीनदयाल, सहायक लेखाकार अश्वनी पांडे, वरिष्ठ प्रशासनकारी सुशीला देवी एवं सेवानिवृत कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद अलीगढ़ के जिला प्रवक्ता राजेश गॉड सीडीओ स्टेनो भूपेंद्र सिंह दो स्टेनो सुनील कनौजिया विजेंद्र सिंह नेक बहादुर बृजभूषण, योगेश कुमार, समीरूद्दीन ,अरविंद, प्रेम नारायण, उबेद, जीप चालक धर्मेंद्र सिंह शिवम, अर्जुन, राजेश सफाई कर्मचारी, हरेंद्र चौकीदार, वीरेंद्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। सेवानिवृत्ति दोनों कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह ,कंबल , शॉल व पेंट शर्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद अपने किसी न किसी कार्य में व सामाजिक कार्य मे व्यस्त रहना चाहिए तथा उनका विदाई के साथ शुभकामनाएं दी।

IMG-20240202-WA0068

इस अवसर परियोजना निदेशक बालचंद त्रिपाठी ने भी अपना संबोधन में कहा की सेवानिवृत्ति का समय बहुत ही सुंदर होता है क्योंकि कर्मचारी शासकीय कार्य से निवृत हो जाता है और कहीं भी जाए कहीं भी आए स्वतंत्र रहता है। इस अवसर पर कविता पाठ कराकर विदाई दी। राजेश द्वारा एक गीत प्रस्तुत कर  समा बांध  दिया। कार्यक्रम में वीडियो स्टेनो भूपेंद्र सिंह और वीरेंद्र विजेंद्र सिंह नेक बहादुर शुभम कनौजिया सुशील कनौजिया ,उर्मिला ,प्रीति, रितवी, ।शकीरूद्दीन शाहिद तमाम कर्मचारियों ने माला पहनकर उनका गर्म जोशी से स्वागत व सम्मान किया । साथ में उनके परिवार के लोगों को भी जो कार्यक्रम में पधारे थे। जिसमें मुख्य रूप से करणपाल के पुत्र गोपाल और नईम की पत्नी मुन्नी बेगम , पुत्री फरहा, इकरा, आलीका भी माला पहना कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में शामिल हुई जिनका प्रशासन अधिकारी द्वारा माला पहनकर सम्मान किया गया अंत में जिला विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी आलोक आर्य व  कुशल संचालन राजेश गॉड ने किया।

IMG-20240202-WA0069

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

साप्ताहिक शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश साप्ताहिक शुक्रवार परेड का किया गया निरीक्षण, दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश
संत कबीर नगर ,आज दिनांक 13.06.2025 को पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  संदीप कुमार मीना* द्वारा पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड मे साप्ताहिक...
रिजर्व पुलिस लाइन में 5g टाइप बिल्डिंग व आरटीसी बैरक का किया गया निरीक्षण, संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
चोरी के 06 मामलों का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के वाहन व सामान बरामद
गुना में मौसम का कहर : पेड़ उखड़े, खंभे टूटे, जनजीवन अस्त-व्यस्त
युवती को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में बाल अपचारी को किया गया गिरफ्तार
डीएम द्वारा विधियानी मार्ग एवं रैन बसेरा का किया गया स्थलीय निरीक्षण।
डीएम की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों/परियोजनाओं की हुई समीक्षा बैठक