परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह।

अभिभावकों से अपील,कि 19 अप्रैल को अपना वोट अवश्य डालें।

परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह।

रामपुर-   शनिवार को विभागीय निर्देशानुसार सैदनगर ब्लॉक के कंपोजिट स्कूल घाटमपुर में परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। विद्यालय में 1 से 8 तक की कक्षाओं में प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं पुरस्कृत भी किया गया।परीक्षा फल तो विद्यालय के सभी बच्चों को दिया गया,लेकिन पुरस्कार कक्षा में पहले तीन स्थान पर आने वाले छात्र एवं छात्राओं को दिया गया।इस अवसर पर काफी अभिभावक भी इस परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मिलित हुए।इस परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह में आए हुए सभी अभिभावको से विद्यालय स्टाफ की तरफ से एक ही स्वर में अपील की गई कि वह आने वाली 19 अप्रैल को अपना वोट अवश्य डालें।इस परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह के अवसर पर अभिभावक निदा फातिमा,महिमा सैनी,माया,रहीसी,साबिर,मुर्शद,अज़रा ,मिकी खान,अफसर अली,अमरवती,नाज परवीन,अमीना,राशिद,शबाब,सत्तार हुसैन,सलीम,इफ्तेखार अली,अरशद अली,राकेश सैनी,सलमा,आबिद अली एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
 
 
Tags: Rampur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां