बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'रेड-2' की रिकॉर्डतोड़ कमाई

150 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'रेड-2' की रिकॉर्डतोड़ कमाई

अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख जैसे सितारों की बेहतरीन अदाकारी से सजी फिल्म 'रेड-2' इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने थिएटर्स में अपने 14 दिन पूरे कर लिए हैं। 'रेड-2' ने पहले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और अब 150 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर तेजी से बढ़ रही है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'रेड-2' ने अपने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे बुधवार को 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 133.45 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। 48 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने ग्लोबली 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

'रेड-2' का निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जबकि भूषण कुमार ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म में वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी के किरदार में नजर आ रही हैं, वहीं रितेश देशमुख ने दादा भाई की अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक और अमित सियाल जैसे दमदार कलाकारों ने भी फिल्म में अपनी अदाकारी से दर्शकों को प्रभावित किया है। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई 'रेड' का सीक्वल है, जो फिलहाल जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।


About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पूर्व नगर अध्यक्ष, सपा यूथ के राष्ट्रीय सचिव ने मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन  पूर्व नगर अध्यक्ष, सपा यूथ के राष्ट्रीय सचिव ने मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन 
    बदायूं। मंगलवार को सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मुख्तार अहमद बाबा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी यूथ के राष्ट्रीय
बिसौली में सपाइयों ने धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन 
डॉक्टर डे पर किया गया सम्मानित 
सहसवान मे मनाया गया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन 
ओ लेवल एवं सीसीसी का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु इच्छुक आवेदक करें ऑनलाइन आवेदन
15 जुलाई तक कारीगर, शिल्पकार एवं पाक कला विशेषज्ञ प्रदर्शनी हेतु करें आवेदन
कांवड़ यात्रा को प्लास्टिक मुक्त व दुर्घटना रहित बनाएं