सेवानिबृत पोस्टमास्टर को कर्मचारियों ने भाव भीनी विदाई
On
सुल्तानपुर- प्रधानडाकघर में बीती शाम डाक अधीक्षक एम एम हुसैन के नेतृत्व में सभी डाक कर्मियों व अधिकारियों ने सिविल लाइन के पोस्टमास्टर व ऑलइंडिया डाक कर्मचारी संघ के डिविजनल सेक्रेटरी शिवपूजन यादव को सेवाकाल के अधिवर्षता आयु की बेदाग व कर्तव्यनिष्ठतापूर्ण सेवा पर दुशाला ओढ़ाकर गमगीन माहौल में विदाई दी गई ,कार्यक्रम में तमाम पूर्व व वर्तमान कर्मचारियों ने अपनी शुभकामनाएं दी व आजीवन साथ निभाने का वादा किया ,"नेताजी" के नाम से जिले तो क्या पूरे देश के ट्रेडयूनियनो में मशहूर शिवपूजन यादव इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से मास्टरडिग्रीधारी हैं और सभी कर्मचारियों की समस्या को सुलझाने मेंहमेशा आगे रहे ये बातें कार्यक्रम आयोजक व जी डी एस कर्मचारी संघ डिविजनल मंत्री दिलीप तिवारी ने कहे
उनको अधिकारी व कर्मचारियों का महासेतु बताते हुए एच एम एस के अध्यक्ष जे पी सिंह ने हार्दिक शुभकामना दी तो वहीं भारतीय मजदूर संघ अध्यक्ष व पत्रकार राकेश शर्मा ने नेताजी को कर्मचारियों का सबसे बडा हितैसी बताया कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कई टेम्परेरी एस्टेट्स कर्मियों को अंतिम समय मे नियमित करवाकर उनका जीवन धन्यकर दिया जो अविस्मरणीय है ,उनके सेवानिबरिती को सन्यास आश्रम की ज्वाइनिंग कहा नमन किया ,कार्यकम में खजांची सर्वेसपाल,डी पी सिंह ,अशोक शुक्ला ,एम पी सिंह ,बी एस सिंह ,पारशयादव ,मेवालाल ,अमितसिंह ,पूर्व पोस्टमास्टर डी पी तिवारी ,पंकज श्री०व पोस्टमास्टर अजीज अहमद ,कर्मबीर ,,अखिलेश सिंह ,के पी सिंह , आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags: Sultanpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 22:49:31
एमजीयूजी में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास में बोलीं राज्यपाल
टिप्पणियां