समाज सेवी मामून शाह के प्रयास से शहर की सड़को पर रोज़ हो रहा है पानी का छिड़काव

समाज सेवी मामून शाह के प्रयास से शहर की सड़को पर रोज़ हो रहा है पानी का छिड़काव

रामपुर: भीषण गर्मी के चलते आम जनता का सड़को पर चलना मुहाल है जिसको लेकर शहर नगर पालिका चेयरपर्सन सना मामून और समाज सेवी मामून शाह खान के प्रयास से शहर की सड़को पर रोज़ पानी का छिड़काव हो रहा है।
भीषण गर्मी,लू और चिलचिलाती धूप के चलते नगर पालिका परिषद द्वारा टैंकरों के ज़रिए सड़कों पर प्रतिदिन पानी का छिड़काव का किया जा रहा है।तेज गर्मी और तेज़ धूप से सड़कें भी तपने लगी हैं,नगरपालिका द्वारा टैंकरों से किये जा पानी के छिड़काव से राहगीरों के साथ वाहनों चालकों को भी राहत मिल रही है।
 
 
Tags: Rampur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां