जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने रामोत्सव यात्रा के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की बैठक
By Rohit Tiwari
On
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा उदयन सभागार में रामोत्सव यात्रा के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।बैठक में जिलाधिकारी ने रामोत्सव यात्रा के सम्बन्ध में अब तक की गई तैयारियों/कार्यवाही की जानकारी प्राप्त करते हुए ए0आर0टी0ओ0, ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0, राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राम वनगमन मार्ग को रूट का निरीक्षण कर साइनेज बोर्ड आवश्यकतानुसार टेबल टॉप ब्रेकर एवं मार्ग का सौन्दर्यीकरण आदि कार्यवाही समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। उन्होंने जिलापूर्ति अधिकारी को रूट पर पड़ने वाले पेट्रोल पम्पों के शौचालयों की भी साफ-साफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अभिहित अधिकारी को रूट पर पड़ने वाले ढाबों एवं होटलों को सूचीबद्ध कर रेटलिस्ट लगवाने एवं भोजन की गुणवत्ता आदि कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को चिन्हित स्थलों पर मेडिकल कैम्प लगवाने के भी निर्देश दियें।पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर एवं सम्बन्धित थाना प्रभारियों को रूट का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटवानें एवं सुरक्षा से सम्बन्धित सभी मानकों पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं अपर पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 22:49:31
एमजीयूजी में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास में बोलीं राज्यपाल
टिप्पणियां