जूनियर डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप एवं हत्या के विरोध में प्रतापगढ़ में डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन कर निकाला कैंडल मार्च
ब्रजेश त्रिपाठी
प्रतापगढ़। पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या की वारदात से पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है वहीं उसका असर बड़े शहरों से होता हुआ प्रतापगढ़ तक दिखाई पड़ा। डॉक्टर सोनेलाल पटेल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के सभी जूनियर डॉक्टर एवं शिक्षकों ने पुरुष चिकित्सा संस्थान पर सामूहिक रूप से धरना प्रदर्शन कर पश्चिम बंगाल की सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।* तरुण मित्र *से दूरभाष पर पुरुष चिकित्सा संस्थान में अस्थि रोग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सचिन ने बताया कि बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म एवं हत्या करने के विरोध में सभी चिकित्सकों के समूह ने पुरुष चिकित्सालय से चौक घंटा घर तक शांतिपूर्ण ढंग से कैंडल मार्च किया। डॉक्टर सचिन ने यह भी बताया कि आज के इस शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन के समर्थन में प्राइवेट अस्पतालों में भी चिकित्सा सेवाएं बाधित रही।
टिप्पणियां