आज आएंगे डीएम, लोगों के साथ करेंगे जन संवाद

 आगामी 29 नवंबर को नगर के उच्च विद्यालय के प्रांगण में डीएम के जनसंवाद कार्यक्रम के आयोजन के पूर्व मंगलवार को एसडीएम उपेंद्र कुमार पाल ने प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बीआरजीएफ भवन में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक किया। एसडीएम ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम की तैयारी में कोई कसर न रहे इसका ध्यान रखेंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित करते कहा कि कार्यक्रम के प्रचार प्रसार करने एवं अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराने पर बल दिया। जनसंवाद कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर अपनी समस्या को रखेंगे। वहीं जनप्रतिनिधियों ने बैठक में नासरीगंज में कॉलेज की मांग, नगर के बाजारों को अतिक्रमण से मुक्त कराना, वाहनों को ठहरने के लिए नगर में जगह-जगह स्थायी पार्किंग की व्यवस्था कराने, आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर शिविर लगाने, राशन कार्ड की समस्या, मौना में नया ओपी खोलने की मांग, महावीर मंदिर के पास जो सब्जी का बाजार लगता है उसे बड़ी बाजार में शिफ्ट करने की मांग, गांधी मैदान का सौंदर्यीकरण कर बाउंड्री वाल करने की मांग की गई। पार्किंग की मांग पर एसडीएम ने कहा की नगर पंचायत के द्वारा इस पर संज्ञान लेकर पार्किंग की व्यवस्था कराएं, जो सर्वे डाटा में लोड है उनका आयुष्मान कार्ड बन रहा है। जहां पर सरकारी जमीन खाली है वहां पर पार्किंग बनाने की बात मुख्य पार्षद से एसडीएम ने कहा। वहीं सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने गांव में शराब बेचने को लेकर भी मुद्दा उठाया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रत्येक गांव में जहां-तहां शराब बेचा जा रहा है। जिससे सीधे-साधे लोग को शाम के समय घर से बाहर निकलने में संकोच कर रहे हैं। इसपर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अमित कुमार ने त्वरित एक्शन लेकर धर-पकड़ने की बात कही। वहीं बताते चलें कि आगामी 29 नवम्बर को उच्च विद्यालय नासरीगंज में डीएम का जनसंवाद कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसको ले अधिकाररियों एवं कर्मियों में उहाफोह की स्थिति बनी हुई है। अधिकारियों की टीम लगातार उच्च विद्यालय का दौरा कर कार्यक्रम की तैयारी का जायजा ले रहे है। मौके पर मौके पर बीडीओ मोहम्मद जफर इमाम, सीओ अमित कुमार, प्रमुख योगेश कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामूल हक, थानाध्यक्ष मितेश कुमार, एसआई कन्हैया सिंह यादव, पीएसआई सुबोध कुमार, आरओ चंदन चौधरी, एमओ नैंसी कुमारी, मुखिया शशि कुमार, सुजीत कुमार उर्फ टिंकू सिंह, कृष्णा कुमार सिंह, वकील यादव,मुखिया सुजीत कुमार उर्फ टिंकू सिंह, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ०अमरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष नितेश कुमार लड्डू, मुखिया प्रतिनिधि शाहिद हुसैन, कौशल कुमार सिंह, नीरज तिवारी, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि लुकेश्वर कुमार प्रिय, बीडीसी साजिद हुसैन, महताब अंसारी उर्फ बड़क भाई, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सेराजुल हक, रिजवान फिरदौस, बीडीसी सुनील कुमार, मदन केशरी, रवीश यादव, निखिल आनंद समेत कई कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत उडी में पाकस्तिानी गोलाबारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत
जम्मू। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने...
सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पाकिस्तानी हमले का भारतीय सुरक्षाबलों ने दिया मुहतोड़ जवाब
मुख्यमंत्री निराश्रित गोवंश सहभागिता योजना का उठाएं लाभ गरीब परिवार
जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में पड़ोसी के किए दांत खट्टे
अब उद्घाटन और समापन समारोह दो ऐतिहासिक स्टेडियमों में होंगे आयोजित
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के बचे हुए मुकाबले यूएई शिफ्ट