डीएम ने नामांकन सहित आयोग के दिशा-निर्देशों को सभी दलों को बताया

डीएम ने नामांकन सहित आयोग के दिशा-निर्देशों को सभी दलों को बताया

महराजगंज, जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर उन्हे सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा–निर्देशों से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों को अवगत कराया कि निर्वाचन की अधिसूचना 07 मई 2024 को जारी होगी। नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 14 मई 2024, जबकि नाम निर्देशन की जांच 15 मई 2024 को किया जाएगा और नाम वापसी 17 मई 2024 तक किया जा सकता है। मतदान 01 जून 2024 और मतगणना 04 जून 2024 को संपन्न होगी। निर्वाचन प्रक्रिया के पूर्ण होने की तिथि 06 जून 2024 है। जिलाधिकारी ने बताया कि लोक अवकाश के दिन नामांकन नही होगा। नामांकन पूर्वान्ह 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक किया जा सकेगा। नामांकन संबंधी सभी प्रक्रियाएं जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष (कक्ष संख्या 02) में संपन्न होंगी। नामांकन कक्ष में एक समय में एक साथ प्रत्याशी सहित अधिकतम 05 लोग प्रवेश कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने नामांकन की पूरी प्रक्रिया और आवश्यक निर्देशों से राजनीतिक दलों को अवगत कराया गया। 

           जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य मार्ग से आगे सिर्फ तीन वाहनों को प्रवेश मिलेगा। जबकि साहूजी महराज गोल चक्कर से आगे प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। वहां से प्रत्याशियों को पैदल आना होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि नामांकन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम रहेगा। बैठक से पूर्व सभी राजनीतिक दलों को नामांकन प्रक्रिया से संबंधित निर्देशों का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान नियमानुसार प्रशासन सभी आवश्यक सहयोग प्रत्याशियों के साथ करेगा। प्रत्याशियों से भी अनुरोध है कि प्रत्याशी भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करें। कोई समस्या अथवा शिकायत होने पर प्रशासन के साथ साझा करें, तत्काल नियमानुसार की जाएगी। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि जनपद में चुनाव पूरी तरह निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित किया जाएगा।
             बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम पंकज कुमार, सीओ सदर आभा सिंह, सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

अहमदाबाद में 4 वर्ष का बालक एचएमपीवी पॉजिटिव, राज्य में कुल 6 केस अहमदाबाद में 4 वर्ष का बालक एचएमपीवी पॉजिटिव, राज्य में कुल 6 केस
अहमदाबाद। अहमदाबाद में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस संक्रमण का एक और मामला सामने आया है। शहर के कृष्णनगर क्षेत्र के 4 वर्षीय...
फ्रिज में शाट होने से घर में लगी आग, पांच साल की बच्ची फंसी
कसबा के विशेष सर्वेक्षण अमीन रजनीश कुमार एवं विशाल गुप्ता पर डीएम ने दिए करवाई के आदेश
 एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी घटक दलों के नेताओं ने भरी हुंकार
मंत्री नरेंद्र कश्यप का हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्मदिन
गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं से फीडबैक लेना सुनिश्चित करें : डीएम 
पुलिस की गाड़ी घेरकर गोलीबारी, दो पुलिसकर्मी घायल