डीएम ने दिया निर्धारित चैप्टर के अनुसार गजेटीयर को तैयार करने का निर्देश

डीएम ने दिया निर्धारित चैप्टर के अनुसार गजेटीयर को तैयार करने का निर्देश

बस्ती - सभी विभागों द्वारा जिला गजेटियर लिखकर उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ विभाग के महत्वपूर्ण आंकड़े तथा फोटोग्राफ शामिल है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने इसके लिए सभी अधिकारियों को बधाई दिया है। उन्होंने निर्देश दिया है कि शासन द्वारा निर्धारित चैप्टर के अनुसार गजेटीयर को तैयार किया जाए। समीक्षा में उन्होंने पाया कि राजस्व, विकास, पुलिस, कृषि, उद्योग, वाणिज्यकर, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा, आईटीआई, पंचायती राज, स्वास्थ्य, पर्यटन एवं सामाजिक संरचना संबंधी विवरण तैयार कर लिया गया है। बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, सीएमओ डॉ. रमाशंकर दुबे, सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय सिंह चौहान, एसीएमओ डॉ. एके मिश्रा, उपनिदेशक कृषि अशोक गौतम, अधिशासी अभियंता राकेश गौतम, अर्थ एवं संख्या अधिकारी ईशा शर्मा तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

23

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां