जिला प्रशासन ने जरूरतमंदों के बीच किया कंबल का वितरण.
By Bihar
On
गोपालगंज. जिले में बढ़ती ठंड के प्रकोप को देखते हुए ठंड से कपकपाते गरीबों के बीच जिला पदाधिकारी,
डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने 2 जनवरी की संध्या में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया . ठंड से सिकुड़ते अक्षम,गरीब,बुजुर्ग महिला एवं पुरूषों के शरीर पर कंबल ओढ़ाकर ठंड से राहत दिलाने का कार्य देर रात तक डीएम सहित कई पदाधिकारियों ने किया.
इस दौरान जिले के 40 निर्धन, जरूरतमंद व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया गया . जिसमें बस स्टैंड तथा अरार मोड़ पर एकत्रित निर्धन, लाचार, अक्षम एवं कड़ाके की ठंड में सिकुड़ते गरीबों के बीच कंबल वितरित किया . भ्रमण करते समय सड़क के किनारे ठिठुर रहे बुजुर्गों को भी कंबल ओढ़ाया. इसके अलावे जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने सदर अस्पताल के आसपास में भी कंबल वितरण किया. जिला पदाधिकारी ने अपील किया कि जितने जनप्रतिनिधि या सक्षम व्यक्ति हैं, वे भी कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण कर पुनीत कार्य कर सकते हैं. इस अवसर पर
अनुमंडलाधिकारी डाक्टर प्रदीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रांजल सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे.
Tags: