गड्ढा पाटकर ग्रामीणों के सामनें मुसीबत खड़ी कर रहे दबंग, कार्यवाही की मांग

गड्ढा पाटकर ग्रामीणों के सामनें मुसीबत खड़ी कर रहे दबंग, कार्यवाही की मांग

बस्ती - मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के खझौला गांव निवासी विवेक सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर गड्ढे की जमीन पर मिट्टी पाटकर कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप गांव के संजीव सिंह पुत्र विमल सिंह पर है। दिये गये शिकायती पत्र में विवेक सिंह ने लिखा है कि गड्ढे में मिट्टी पाटने से उसमे जमा होने वाला पानी इधर उध फैल रहा है और राहगीरों की परेशानी का कारण बन गया है। इस मामले में पूर्व में भी प्रार्थना पत्र दिया गया था लेकिन आरोपी ने लेखपाल से मिलकर मनमाफिक रिपोर्ट लगवा लिया। शिकायतकर्ता ने पुनः 27 दिसम्बर 23 को प्रार्थना पत्र दिया। इसमे भी हलका लेखपाल और विपक्षी मिलकर अवैध कब्जे पर परदा डाल रहे हैं। यही कारण है कि आरोपी का मन बढ़ गया है और व गड्ढा पाटकर ग्रामीणों के सामने मुसीबत खड़ी कर रहा है। शिकायतकर्ता ने मामले को सज्ञान लेकर गाटा संख्या 340 जो अभिलेखों में गड़ही दर्ज है की पैमाइश करवाने की सिफारिश की है।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां