डिफाल्टर पैक्सो ने मुख्यमंत्री व केन्द्रीय सहकारिता मंत्री को लिखा पत्र, आर्थिक सहायता की मांग

डिफाल्टर पैक्सो ने मुख्यमंत्री व केन्द्रीय सहकारिता मंत्री को लिखा पत्र, आर्थिक सहायता की मांग

राजपुर रोहतास। जिला के डिफाल्टर पैक्सो ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केन्द्रीय सहकारिता मंत्री को पत्र लिख प्रति किवंटल 500 रुपए आर्थिक सहायता दिलवाने की मांग की है। डिफाल्टर पैक्स संघ के अध्यक्ष सह हुरका पैक्स अध्यक्ष कुमार रवि रंजन, बरना पैक्स अध्यक्ष आयूष राज उर्फ गोलू, मंगरवलिया पैक्स अध्यक्ष सोनू दुबे द्वारा लिखें गए पत्र में कहा गया है कि राज्य के डिफाल्टर पैक्सो को अन्य सहकारी समिति की तरह बैंक द्वारा कोई वित्तीय मदद नहीं दी जाती है। डिफाल्टर पैक्स अध्यक्ष किसानों से उधार लेकर धान की खरीद दारी कर रहे हैं।सीसी न देने के बावजूद भी बैक द्वारा पूर्व के पैक्स अध्यक्षों द्वारा किए गए घोटाले के प्रति पूर्ति हेतु इन डिफाल्टर पैक्सो से प्रति किवंटल 78 रुपए की कटौती की जा रही है। जिससे डिफाल्टर पैक्सो समितियों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई है ऐसी हालत में डिफाल्टर पैक्स समितियों को प्रति क्विंटल पांच सौ रूपए की आर्थिक मदद कर निर्दोष पैक्स को आर्थिक रूप संबल बनाने की मांग करती है। यदि 78 रुपए प्रति क्विंटल बैक को लेना है तो अन्य समिति की तरह उन्हें भी सीसी दी जाए।समय रहते भारत सरकार व राज्य सरकार डिफाल्टर पैक्सो पर ध्यान नहीं दिया तो विहार के सभी डिफाल्टर पैक्स आन्दोलन करने को बाध्य होंगे।जिसकी सारी जबाब देही सरकार की होगी।
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां