शार्ट सर्किट से घर में फटा सिलेंडर, चपेट में आकर सात झुलसे
वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के व्यासपुर गांव में मंगलवार तड़के सुनील यादव के घर में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर रसोई में रखा सिलेंडर भी विस्फोट कर गया। इस हादसे में परिवार और पड़ोस के सात लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घटना से देर तक मौके पर अफरा-तफरी मची रही।पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद झुलसे लोगों को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर पहुंचाया। जहां से उन्हें मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। झुलसे लोगों में रंजीत यादव (32), भोला यादव (50), शंकर यादव (45), छोटू यादव (22), बलराम यादव (25), सुनील यादव (35), आरती देवी (40) का इलाज मंडलीय अस्पताल में चल रहा है। इसमें भोला यादव की हालत गंभीर बताई गई। घटना को लेकर बताया गया कि परिवार को बचाने के चक्कर में पड़ोसी भी झुलस गए हैं। ग्रामीणों ने बिजली का कनेक्शन काट कर आग बुझाई और झुलसे लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
टिप्पणियां