लंभुआ थाना क्षेत्र में दो दिन से हरे महुये आम के पेड़ों का कटान जारी
अधिकारियों की रहती है मौन स्वीकृति आधा दर्जन हरे आम और महुए के पेड़ काटने के बाद रात में ढोया जा रहा कटा हुआ पेड़
हरे महुये के पेड़ कटने का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस एक्सvपर हुए ट्वीट का भी नही ले रही संज्ञान
सुल्तानपुर। लंभुआ कोतवाली अंतर्गत मकसूदन गांव के समीप मकसूदन बगिया में काटे जा रहे महूए के हरे पेड़। महुआ और आम के हरे पेड़ कटने का वीडियो कई ग्रुप में वायरल हो रहा है।
स्थानीय पुलिस अधिकारी को हरे पेड़ कटने की जानकारी होने के बाद भी कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन से अधिक हरे महुआ और आम के पेड़ काटे जाने के वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है। लंभुआ कोतवाली के मकसूदन गांव में एक दिन पूर्व से ही हरे पेड़ों की कटान आज तक जारी है। परंतु स्थानीय पुलिस अधिकारी कोई भी कार्रवाई करने से बच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया की यह जो हरे आम और महुए के पेड़ का कटान हो रहा है। बड़े राजनीतिक रसूखदार वाले ठेकेदार द्वारा कटान करवाया जा रहा। जिनको स्थानीय पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है।
अब देखना यह है कि राजनीतिक रसूख के आगे स्थानीय पुलिस विभाग नतमस्तक हो जाता है। या अवैध रूप से काटे जा रहे हरे महुआ और आम के पेड़ को कटने से बचाते हुए राजनीतिक रसूख वाले ठेकेदार पर कार्रवाई करता है। वन विभाग के अधिकारियों ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया।
टिप्पणियां