कॉग्रेसियों ने संविदान दिवस पर बाबा साहब अंबेडकर जी को किया याद

कॉग्रेसियों ने संविदान दिवस पर बाबा साहब अंबेडकर जी को किया याद

अलीगढ़। रामघाट रोड बाबा मार्केट पर स्थित जिला कांग्रेस सेवा दल के कार्यालय पर बाबा भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर को माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया गया। आज ही के दिन 1949 में हमारे देश का संविधान बनकर तैयार हुआ था, जो 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया।आज हम उन सभी संविधान निर्माता को नमन करते हैं और देशवासियों को मुबारकबाद देते हैं। इस मौके पर कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष आलोक गॉड ने संविधान सभा और संविधान पर बहुत गहराई से प्रकाश डाला।
 
उसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महासचिव परवेज अहमद एवं नवनियुक्त प्रदेश सचिव धर्मेंद्र लोधी का फूल मालाओं और शाल उड़ाकर जोरदार स्वागत किया गया।इस अवसर पर प्रदेश के महासचिव परवेज अहमद एवं प्रदेश सचिव धर्मेंद्र लोधी ने सभी कांग्रेस जनों को अस्वस्थ किया कि अब हम कंधे से कंधा मिलाकर कांग्रेस को मजबूत करेंगे और जन समस्याओं के लिए संघर्ष और आंदोलन किया जाएगा साथ ही आने वाले 2024 में लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए कमर कसने का भी आह्वान किया।
 
इस मौके पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे सेवा दल जिला अध्यक्ष आलोक गॉड ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहां की सभी कांग्रेस जन अपने-अपने क्षेत्र में ब्लॉक, वार्ड कमेटियों को मजबूत करने का कार्य करें ताकि लोकसभा चुनाव दमदारी से लड़कर जीता जा सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता शाहिद शेख, ठाकुर विनोद सिंह, कुंवर रियाज अहमद खान, इरशाद सलीम, वीर सिंह बंजारा, नूरुल हसन, जितेंद्र शर्मा, ठाकुर शैलेंद्र सिंह, ताज मोहम्मद, विक्रम सिंह एडवोकेट, नादिर मलिक, अनवर अखिल, नासिर हुसैन, ,नासिर हुसैन, आजाद अली, अर्पित बंसल, वीरेंद्र सहाय गुड्डू, राम गोपाल रैना आदि आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।
Tags: Aligarh

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत लखीमपुर खीरी: तेंदुए के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
बिझौली। लखीमपुर खीरी जनपद के महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के अंतर्गत बिझौली और लखैया गांव के बीच में जायका...
स्मृति मंधाना ने शेफाली वर्मा के साथ मिलकर तोड़ डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड
आज का राशिफल 2 जुलाई 2025:  किस राशि की चमकेगी किस्मत और किसे रहना होगा सतर्क
अनुप्रिया पटेल के खिलाफ घर में खुला मोर्चा, नये दल का गठन
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है एमजीयूजी : आनंदी बेन पटेल
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाएं : सीएम योगी
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः राष्ट्रपति