मंत्री के वाहन से चुटहिल छात्रा से कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने की मुलाकात, सौंपी मदद
ब्रजेश त्रिपाठी
लालगंज, प्रतापगढ़। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की कार से चुटहिल हुई छात्रा का कुशलछेम जानने गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मण्डल राजापुर के चकिया गांव पहुंचा। प्रतिनिधि मण्डल ने चुटहिल छात्रा का कुशलछेम लेते हुए उसके स्वास्थ्य लाभ की कामना की। वहीं प्रतिनिधिमण्डल के दौरे के पहले राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने भी घायल छात्रा से फोनिक वार्ता कर उसका कुशलछेम जाना। प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसियों के प्रतिनिधि मण्डल ने छात्रा के इलाज एवं उसकी क्षतिग्रस्त साइकिल के मरम्मत कराये जाने को लेकर पार्टी की ओर से आर्थिक मदद भी सौंपा। बतादें सुमन यादव राजकीय इण्टर कॉलेज सांगीपुर की छात्रा है जो बुधवार की सुबह राजकीय महाविद्यालय सांगीपुर जा रही थी।
छात्रा के स्कूल जाते समय केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का काफिला भी आ पहुंचा। काफिले में मंत्री के वाहन से छात्रा सुमन यादव दुर्घटना में चुटहिल हो गयी। कांग्रेसी प्रतिनिधिमण्डल के मुताबिक पार्टी नेताओं को प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुमन यादव बेहोश हो गई थी और साइकिल से गिर कर चुटहिल हो गयी। पार्टी नेताओं का कहना है कि मंगापुर चौराहे पर केन्द्रीय मंत्री का काफिला अस्सी किमी. की तीव्रगति में था। छात्रा सुमन यादव के भाई ने बताया कि घटना के समय कुछ लोगों ने बीडियो भी बनाया था। लेकिन पुलिस एवं सांसद के समर्थकों ने वीडियो डिलीट करा दिया। प्रतिनिधिमण्डल में शामिल प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक ने कहा कि एक तरफ तो सांसद स्मृति का चालक भीड़भाड वाले चौराहे पर तीव्रगति से वाहन चला रहा था। इसके ठीक विपरीत केन्द्रीय मंत्री चालक की गलती छिपाने के लिए छात्रा को भी साइकिल धीरे चलाने की नसीहत दे रही थी।
इसके बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमण्डल लालगंज तहसील पहुंचा। यहां एसडीएम लालधर सिंह यादव को पार्टी की ओर से सौपे गये ज्ञापन में प्रकरण की जांच कराकर दोषी चालक के विरूद्ध कडी विधिक कार्यवाही करने की मांग उठाई। प्रतिनिधि मण्डल में अमेठी जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी, सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, अमेठी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व पार्टी प्रत्याशी आशीष शुक्ला, युवा कांग्रेस अमेठी जिला के प्रत्याशी शुभम सिंह, प्रतापगढ़ कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, पूर्व प्रमुख दृगपाल यादव, रामबरन कश्यप, सुनील सिंह, सर्वेश सिंह, सिंटू मिश्र, शकील इद्रीसी, प्रधान राजू मिश्रा, प्रधान रोहित सिंह, लोहा सिंह आदि रहे।
टिप्पणियां