राशन डीलर पर घटतौली कर राशन कम देने की भी शिकायत
राशन घटतौली और कार्ड निरस्त की जांच करने पहुंची टीम
बागपत। गांव श्यामगढ़ी में पात्र महिला का राशन कार्ड काटने और राशन घटतौली सहित अन्य आरोपों की शिकायत की जांच के लिए खाद्य पूर्ति विभाग की टीम पंहुची और ग्रामीणों के बयान दर्ज कर राशन डीलर के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।गांव गढ़ीश्याम निवासी महिला ने सीएम पोर्टल पर फर्जीवाड़े की शिकायत करते हुए बताया था कि उसका राशन कार्ड फर्जी तरीके से अपात्र बताते हुए दूसरी ग्राम पंचायत की सूची में शामिल कर कटवा दिया गया था। वहीं कुछ ग्रामीणों ने राशन डीलर पर घटतौली कर राशन कम देने की भी शिकायत की थी। मामले पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर अमर उजाला ने प्रकरण को प्रमुखता से उठाया।
उसके बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और प्रकरण पर जांच टीम बैठा दी गई।बृहस्पतिवार को खाद्य आपूर्ति विभाग के एआरओ नरेश कुमार, पूर्ति निरीक्षक कैराना दीपा कुमारी व मनीष कुमार शिकायतकर्ता महिला के घर पहुंचे और प्रकरण की जानकारी ली। महिला ने राशन कार्ड काटे जाने के संबंध में किए गए फर्जीवाड़े से संबंधित कागज प्रस्तुत करते हुए बयान दर्ज कराए। इस दौरान 19 ग्रामीणों ने भी राशन डीलर पर कम राशन देने और शिकायत करने पर राशन काटे जाने की धमकी देने का आरोप लगाया। टीम ने ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। टीम में शामिल अधिकारीयों ने ग्रामीणों को राशन डीलर के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।
टिप्पणियां