आयुक्त ने विकास व कानून व्यवस्था को लेकर की बैठक
बांदा। मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक हुई। आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को तेज गति के साथ गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए। समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि वन ड्रॉप मोर क्रॉप के तहत स्प्रिंकलर एवं ड्रिप सिंचाई के लिए 42 हजार हेक्टेयर भूमि का रजिस्ट्रेशन किया गया है, इसकी टोकन मनी 10 फीसदी धनराशि जमा कराकर किसानों को शीघ्र योजना से लाभान्वित कराया जाएगा। आयुक्त ने ग्राम विकास के तहत एन आर एल एम समूहों को बैंकों से सीसीएल कराकर धनराशि दिलाने क निर्देश दिए। उन्होन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना मे प्रगति की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोबा एवं बांदा को आवास निर्माण कार्य मे प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने जल जीवन मिशन, हर घर नल योजना मे लक्ष्य के अनुरूप कनेक्शन दिए जाने तथा खोदी हुई सड़कों की शत्-प्रतिशत मरम्मत एक माह मे कराने के निर्देश दिए।
अधिशाषी अभियंता जल निगम ने बताया कि जिले मे 2 लाख 60 हजार कनेक्शन दिए गये हैं तथा हमीरपुर मे 89 फीसदी कनेक्शन लक्ष्य के अनुरूप दिए गये हैं। आयुक्त ने पंचायती राज विभाग को दिए गये व्यक्तिगत शौंचालय, पंद्रहवें वित्त आयोग व राज्य वित्त से प्राप्त धनराशि से कराए गये कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए मॉडल गांवों मे विकास कार्यों को तेज गति से पूरा कराने एवं व्यक्तिगत शौंचालयों मे चित्रकूट जनपद मे प्रगति लाने के साथ जियो टैगिंग का कार्य शत-प्रतिशत पूरा कराने के निर्देश दिए। किसानों व अन्य लोगों को दिए गये गौवंशों का डीवीटी के माध्यम से समय से भुगतान कराने एवं टीकाकरण कराए जाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने पुलों के निर्माण के साथ एप्रोच रोड का निर्माण समय से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होने आगामी लोक सभा निर्वाचन को ध्यान मे रखते हुए सभी जनपदों मे मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। बैठक मे डीएम बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, मंडल के मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मण्डल स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
टिप्पणियां