आचार संहिता खत्म, अब विकास कार्यों की बारी

50 लाख से अधिक के कार्य समयसीमा में हों पूरे : जिलाधिकारी 

आचार संहिता खत्म, अब विकास कार्यों की बारी

झाँसी। आचार संहिता समाप्त होते ही विकास कार्य परवान चढ़ने लगे हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने लगभग दो माह पश्चात् विकास भवन सभागार में 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों व सांसद निधि के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि समस्त कार्यदाई संस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी एवं टेक्निकल अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य के निरीक्षण व परीक्षण की रिपोर्ट ली।
 
उन्होंने कहा कि कार्यदाई संस्थाओं द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य दी गई समय सीमा में ही पूर्ण करें। उन्होंने समस्त कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि ऐसे निर्माण कार्य जो 80-90 फीसदी पूर्ण कर लिए गए हैं, उन पर अधिक फोकस करते हुए उन्हें जल्द 100 फीसदी पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने सांसद निधि के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।
 
उन्होंने कहा कि यदि कोई कार्य अभी प्रारंभ नहीं किया गया हैं तो उक्त कार्य को अति शीघ्र प्रारंभ किया जाए। बैठक में इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, डीडीओ सुनील कुमार,परियोजना निदेशक राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी दीपांकर चौधरी, डीपीआरओ जेआर गौतम सहित समस्त कार्यदाई संस्थाओं के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
 
 
Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां