सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने जिले में किया सराहनीय कार्य
सीएमओ ने डोर टू डोर जाकर ट्रैफिक पुलिस को बांटे
On
ट्रैफिक पुलिस चिलचिलाती धूप में भी सुचारू रखती है सड़क मार्ग:सीएमओ
हापुड़ - हापुड़ जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने गर्मी के प्रकोप को बढ़ता देख ट्रैफिक पुलिस को ors बांट कर एक अच्छी पहल की है गर्मी के मौसम में जिस तरह ट्रैफिक पुलिस चौराहे पर खड़ी होकर चिलचिलाती धूप में अपनी ड्यूटी को अंजाम देती है वह वाकई तारीफें कबीले है इसी को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने चौराहे पर खड़े होकर धूप में ड्यूटी देने वाले ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ors बांटकर उन्हें गर्मी से निजात ही नहीं बल्कि एक नई पहल जिले में की है। सीएमओ के इस कार्य की जिले में चारो तरफ प्रशंसा हो रही है हर एक पुलिस वाले की जुबान पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का नाम सुनते देखा जा सकता है इस कार्य से पुलिस वालों का भी मनोबल बढ़ा है
आम जनता में भी इसका मैसेज बहुत अच्छा गया है की कम से कम मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने खुद डोर टू डोर जाकर चिल्लाती धूप में खड़े हुए ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को ors भी बांटे बल्कि उन्हें गर्मी से बचाव के टिप्स दिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी से जब दैनिक तरुण मित्र जिला संवाददाता विजय शर्मा ने वार्ता की तो उन्होंने बताया कि हम भी इंसान है भले ही हम जनपद के सीएमओ हैं और ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी इंसान है जो चिलचिलाती धूप में अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं मैंने सोचा क्यों ना इन ट्रेफिक पुलिस कर्मियों को मैं खुद डोर टू डोर जाकर ors बांटू और गर्मी से बचने के टिप्स दू ताकि यह लोग इस चिलचिलाती धूप से बच सके जिस तरीके से ट्रैफिक पुलिस इतने टेंपरेचर में खड़ी होकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू कर पाती है वह तारीफ के काबिल है ऐसे लोग जो इस चिलचिलाती धूप में अपनी ड्यूटी को अंजाम देते है वह गर्मी से बचने के लिए ors जैसा लिक्विड लेते रहें ताकि गर्मी से बचा जा सके।
Tags: Hapur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने शहर में खाली कराया दो लाख उनसठ हजार लाख वर्ग फिट अतिक्रमण
18 Jan 2025 21:46:15
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के नजूल विभाग ने शहर में बटलर पैलेस से चंद कदम दूर दो लाख उनसठ हजार...
टिप्पणियां