एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में सीएम योगी की चुनावी जनसभा, सपाऔर कांग्रेस पर जमकर गरजे योगी।

एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में सीएम योगी की चुनावी जनसभा, सपाऔर कांग्रेस पर जमकर गरजे योगी।

जिले के घोसी लोकसभा सीट पर एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर के समर्थन में सोमवार को मोहम्मदाबाद क्षेत्र के रानीपुर में चुनावी जनसभा में पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधते हुए एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की।


अब तक छह चरणों ने साबित कर दिया है अबकी बार 400 पार।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि
लोकसभा चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं अंतिम और सातवें चरण में आज सभी मतदाताओं से अपील करने के लिए मैं आया हूं। देश के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के समर्थन में जनता जनार्दन का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है अभी तक के 6 चरणों ने साबित कर दिया है कि अबकी बार 400 बार। 400 सीट प्राप्त करने के लिए भाजपा के सहयोगी दल तेजी से आगे बढ़ रहे हैं ।

10 सालों में मोदी ने बदल दिया देश है देश की तस्वीर


कल पीएम मोदी का मार्गदर्शन आपको प्राप्त हुआ ।पिछले 10 वर्षों में देश की तस्वीर बदलने का काम मोदी ने किया है देश के अंदर शांतिपूर्ण वातावरण, देश का सम्मान मोदी के कारण बढ़ा है।विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं। रेलवे, हाईवे,बड़े-बड़े संस्थान, मेडिकल कॉलेज, IIT,एम्स ट्रिपल आई आई टी, neet मोदी कारण बन रहा है। 80 करोड़ गरीबों को फ्री में राशन मिल रहा है। गरीबों को आयुष्मान कार्ड देने का कार्य किसानों को किसान सम्मान निधि करोड़ों लोगों को शौचालय का सौगात मिला है। चार जून को जब मोदी की सरकार बनेगी तो 70 वर्ष के ऊपर के लोगों को आयुष्मान कार्ड मिलेगा ।


इंडी गठबंधन की सोच नकारात्मक, OBC, SC, St का आरक्षण काट मुसलमानों को देगी आरक्षण।

कांग्रेस और सपा का इंडि गठबंधन  की सोच नकारात्मक है। ये लोग भगवान राम का विरोध करते हैं और भारत का भी विरोध करते हैं । पिछड़ों के हकों में डकैती डालते हैं इनका घोषणा पत्र मुस्लिम लीग की घोषणा पत्र लगता है कांग्रेस का घोषणा पत्र कहता है अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वह आरक्षण का लाभ मुसलमान को भी देने का काम करेंगे क्या पिछड़े और अति पिछड़े आरक्षण में सेंध लगाने की छूट देंगे। आरक्षण का आधार धर्म नहीं हो सकता। आरक्षण पिछड़ी जाति अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को ही मिलना चाहिए ।

इंडी गठबंधन विरासत टैक्स लागू कर आधा संपत्ति दे देगी रोहिंग्या मुसलमान पाकिस्तानियों और बांग्लादेशियों को।

 

कांग्रेस और सपा के लोग आपके घरों में डकैती डालना चाहते हैं इनसे सावधान होने की जरूरत है इनका घोषणा पत्र कहता है कि अगर सत्ता में आएंगे तो जनता जनार्दन पर विरासत टैक्स लगाएंगे आपके बाप दादा ने जो संपत्ति बनाई है आपको जो मिला है कांग्रेसऔर सपा की सरकार आने पर उसको आधा ले लिया जाएगा आधा  लेकर उसे रोहिंग्या या पाकिस्तानियों या बांग्लादेशियों को देने का काम किया जाएगा अपनी प्रॉपर्टी पर डकैती डालने की छूट दिलाएंगे क्या। 

देश संविधान से चलेगा हम देश में शरिया कानून लागू नहीं होने देंगे

सत्ता में आने पर कांग्रेस पर्सनल कानून लागू करेगी बेटी स्कूल नहीं जा पाएगी महिलाएं बाजार नहीं जा पाएंगे बुर्के के अंदर महिलाओं को दुबके रहना पड़ेगा यह भारत के संविधान का अपमान है भारत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा भारत के अंदर शरियत का कानून लागू नहीं होने दिया जाएगा 

कल्पनाथ राय के सपनों को साकार करेंगे अरविंद राजभर।

देश की आवाज है फिर एक बार मोदी सरकार ।मोदी सरकार इसलिए क्यूंकि जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे इसीलिए हम लोग आपके पास आए हैं यहां का एनडीए प्रत्याशी सुहेलदेव समाज पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहा है भाजपा,अपना दल, निषाद पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल यह सभी प्रत्याशी को अपना समर्थन दे रहे हैं और अरविंद राजभर एक युवा और जुझारू प्रत्याशी है एक युवा आपका प्रतिनिधि करेगा तो गांव गरीब के लिए कार्य करेगा। मऊ के विकास के लिए कार्य करेगा। पूर्व सांसद कल्पनाथ राय के सपनों को साकार करेगा ।श्याम नारायण पांडे ने सपना देखा था हल्दीघाटी के माध्यम से उस देश भक्ति की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा।

माफिया वाफिया सब मिल गए मिट्टी में, मऊ का सहारा बनेगी छड़ी।


बिना मुख्तार अंसारी का नाम लिए उन्होंने कहा कि मऊ के दंगे की तरह भयभीत हो रहे हैं क्या। माफिया - वाफिया कुछ नहीं बचे माफिया सब मिट्टी में मिल गए हैं। एनडीए के प्रत्याशी को विजयी बनाकर भेजना है।चार दिन आप घर-घर संपर्क करेंगे। ओमप्रकाश राजभर की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि बुढ़ापे का सहारा है छड़ी उसके बाप ने अभी से अपने बुढ़ापे का सहारा छड़ी अपने पुत्र को पकड़ा दिया है घोसी और मऊ के लिए सहारा बनेगी छड़ी । अरविंद राजभर के लिए मतदान अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस छड़ी को विकास का सहारा बनाना है कल से 31 मई तक घर-घर जाना है और मतदाताओं से मतदान करवाना है ।  अंत में उन्होंने अपने भाषण को भारत माता की जय और जय श्री राम के नारे के साथ समाप्त किया।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस में 60 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा का शुभारंभ राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस में 60 ग्राम पंचायतों में अटल डिजिटल सुविधा का शुभारंभ
बलरामपुर । राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उप मुख्यमंत्री व पंचायत...
नैनीताल बैंक ने राज्य के बोर्ड परीक्षा टॉपरों को किया सम्मानित
प्रसार भारती का ओटीटी प्लेटफॉर्म वेव्ज अब आम जनता के लिए उपलब्ध
कार में लगी आग, बाल-बाल बचे लाेग
बांसवाड़ा में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
उपायुक्त कार्यालय परिसर में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में दो मिनट का मौन
सरायकेला शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, आरोपित गिरफ्तार