सिविल लाईन कोतवाल ने बिना नंबर प्लेट की एक दर्जन मोटरसाईकिल की सीज
अचानक से कोतवाल आरके सकलानी के सड़क पर उतरने से मोटरसाईकिल स्वामी और दुकानदारों में मचा रहा हडकंप
रुड़की (देशराज पाल)। अपराधों की रोकथाम करने को सिविल लाइन कोतवाल टीम के साथ देर शाम सड़क पर उतरे। इस दौरान उन्होंने एक दर्जन मोटरसाइकिल जो के बिना नंबर प्लेट की थी उन्हें अपने कब्जे में लेते हुए सीज की कार्रवाई की। इतना ही नहीं दर्जनों मोटरसाइकिल स्वामियों को चेतावनी देकर भी छोडा।
क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम करने के लिए सिविल लाइन कोतवाल आरके सकलानी अपनी टीम के साथ बृहस्पतिवार की देर शाम सड़क पर उतरे। उन्होंने चाट बाजार में खड़ी आडी तिरछी मोटरसाइकिलों को ठीक कराया और उनके मालिकों को हिदायत दी। उन्होंने बताया कि आडी तिरछी गाड़ियां खड़ी होने से जाम की स्थिति बनती है जो कि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कई मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट ना होने पर उन्हें अपने कब्जे में लेते हुए सीज किया। इसके बाद पुलिस टीम जादूगर रोड होते हुए रुड़की टॉकीज, बस स्टैंड पहुंची और यहां से भी कई मोटरसाईकिल बिना नंबर प्लेट की खड़ी मिली जिस पर उन्होंने उन्हें तुरंत मौके से अपने कब्जे में लेते हुए सीज की कार्रवाई की। उन्होंने मोटरसाइकिल स्वामियों को हिदायत देते हुए कहा कि मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट की पाई जाती है तो उन्हे सीज किया जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने दुकानदारों को भी अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सिविल लाइन कोतवाल के अचानक से पुलिस टीम के साथ बाजार में उतर जाने से दुकानदारों सहित मोटरसाइकिल स्वामियों में हड़कंप सा मचा रहा।
टिप्पणियां