ओवरटेक के चक्कर में पलटी बस बाल-बाल बचे यात्री 

ओवरटेक के चक्कर में पलटी बस बाल-बाल बचे यात्री 

बीजपुर,सोनभद्र। बीजपुर से रेणुकोट के लिए सवारी लेकर जा रही एक प्राइवेट बस मंगलवार अलसुबह चेतवा जंगल मे ओवरटेक करने के दौरान पलट गयी। गनीमत रही कि बस में कुल महज सात यात्री सवार थे। जिनको हल्की फुल्की चोट आई है। सूचना पर पहुँची डायल 112 पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल नजदीकी हॉस्पिटल में दवा उपचार कराया। बताया जाता है कि बीजपुर से सुबह छः बजे चलने वाली रोडवेज बस से पीछे चल रही प्राइवेट बस चेतवा जंगल मे प्राइवेट बस चालक ओवरटेक कर रहा था लेकिन बस अनियंत्रित होकर पलट गयी।  दुर्घटना के बाद बस चालक और खलासी मौका देख फरार हो गए। गनीमत रही कि इस सड़क हादसे में कोई बड़ी घटना नही हुई है सभी यात्री और बस स्टॉप सुरक्षित हैं।

Tags: Sonbhadra

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां