तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न

- कस्बे में मिष्ठान वितरित कर दी एक दूसरे को बधाई

तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न

सुमेरपुर-हमीरपुर। तीन राज्यों में प्रचंड बहुमत के साथ जीत मिलने पर कस्बे में भाजपाइयों ने खुशी जताते हुए मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह जीत मोदी की कल्याणकारी योजना की देन है। मौजूदा समय में पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव हुए थे। जिनकी मतगणना रविवार हुई। जिसमें मध्य प्रदेश में पुनः भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ वापसी की है। वहीं छत्तीसगढ़ व राजस्थान को कांग्रेस के पंजे से छीनकर भाजपा ने अपना परचम लहराया।

तीन राज्यों में प्रचंड जीत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। कस्बे में जीत का जश्न मनाते हुए भाजपाइयों ने मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को बधाई दी। मंडल अध्यक्ष अरिमर्दन सिंह ने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री के कल्याणकारी योजनाओं की जीत है। प्रधानमंत्री के सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास नारे ने सभी को पार्टी से जोड़ा है। जिससे मतदाता भाजपा को अपना पूर्ण समर्थन दे रहे है। इस मौके पर जिला मंत्री संतराम गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे, अल्पसंख्यक मोर्चा के लोकसभा आदि मौजूद रहे।

Tags: Hamirpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां