वार्डों में कैंप लगाकर बिलों का किया जाएगा वितरण

बैठक लेते नगर आयुक्त शशांक चौधरी।

वार्डों में कैंप लगाकर बिलों का किया जाएगा वितरण

 नगर निगम के अधिकारी वार्डों में पहुंच कर कैंप के माध्यम से बिलों का वितरण करेंगे और लोगों की आपत्तियों का निस्तारण करेंगे। नगर आयुक्त शशांक चौधरी के द्वारा कर विभाग की पार्किंग व्यवस्था एवं डूडा से संबंधित संचालित कार्य एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। नगर आयुक्त के द्वारा नगर निगम मथुरा वृंदावन के समस्त वार्डों में शत प्रतिशत बिल वितरित करने एवं प्राप्त आपत्तियों का मौके पर ही त्वरित निस्तारण करने के दृष्टिगत कर विभाग के अधिकारियों को वार्डों में कैंप लगाकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। समीक्षा बैठक में अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, परियोजना अधिकारी डूडा आदेश कुमार, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी शिव कुमार गौतम, कर अधीक्षक उम्मेद सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।


Tags: Mathura

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां