बीएड् संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 को नकल विहीन, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें-जिलाधिकारी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कैम्प कार्यालय के सभागार में उत्त प्रदेश बीएड् संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 की परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु केन्द्र व्यवस्थापकों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में बीएड् प्रवेश परीक्षा के नोडल अधिकारी प्रोफेसर अमित कुमार श्रीवास्तव (पीबीपीजी कालेज प्रतापगढ़ सिटी) ने बताया गया कि बीएड् प्रवेश परीक्षा जनपद में 01 जून को 13 केन्द्रों पर दो पालियों में आयोजित की जायेगी। बीएड् संयुक्त प्रवेश परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न करायी जायेगी। बीएड् संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 5057 परीक्षार्थी सम्मिलित होगें।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित केन्द्र व्यवस्थाओं एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया की बीएड् संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 को नकल विहीन, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें। उन्होने निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों पर सीटिंग प्लान की व्यवस्था, पीने हेतु पानी, शौचालय, छात्र-छात्राओं के प्रवेश के समय जांच/तलाशी की व्यवस्था, पार्किंग, बिजली, वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा एवं डीवीआर के साथ राउटर डिवाइस आदि व्यवस्थाओं को देख लें यदि कहीं पर किसी चीज की कोई कमी पाई जाए तो उसे समय रहते सुनिश्चित करा लें जिससे परीक्षा के समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन तथा अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स परीक्षा केंद्र के अंदर लेकर जाना पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे संचालित होना आवश्यक है। परीक्षा के दौरान पर्यवेक्षक, केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, केन्द्र प्रतिनिधि तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र पर अन्य किसी के पास मोबाइल फोन न रहे। केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा के दौरान एजेन्सी द्वारा बायो मैट्रिक उपस्थिति अवश्य कराना सुनिश्चित करें। डीएम ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) व अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर जिन अधिकारियों की ड्यूटी पूर्व में लगी थी उनकी ड्यूटी परीक्षा केन्द्रों पर लगा दी जाये जिससे समय रहते परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थायें दुरूस्त करा ली जाये। अभ्यर्थी को किसी भी दशा में प्रवेश पत्र, उसकी एक फोटोयुक्त प्रति तथा वैध फोटो के बिना प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जायेगा।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और उसकी कड़ी निगरानी रखी जायेगी। परीक्षा केन्द्रों पर यदि किसी के द्वारा नकल कराता हुआ पाया जायेगा तो सम्बन्धित के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रजापति, वरिष्ठ कोषाधिकारी अनामिका सिंह सहित केन्द्र व्यवस्थापक व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियां