सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
बांदा। नगर पालिका ने शहर के रामलीला मैदान अलीगंज मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया। कार्यक्रम मे भारत सरकार की जनहित योजनाओं स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम आयुष्मान कार्ड योजना, स्वयं सहायता समूह का एलईडी वैन एवं काउंटर लगाकर बैनर, पोस्टर एवं पंपलेट्स के जरिए नगर वासियों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष मालती गुप्ता बासू ने किया। इसके पश्चात अधिशाषी अधिकारी बुद्धि प्रकाश, सभासद, डूडा प्रभारी राकेश कुमार जैन, सभासद राजेश गौतम ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। नगर पालिका अध्यक्ष ने शहरवासियों को सरकार की चल रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया।
अधिशाषी अधिकारी ने नगर पालिका संबंधी किसी भी तरह की समस्या एवं चलाई जा रही योजनाओं मे सहयोग देने का भरोसा दिया। डूडा प्रभारी राकेश कुमार जैन ने पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। डीपीएम अभिषेक खरे ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही कचरे के दुष्प्रभावों एवं इसके उचित निस्तारण से होने वाले फायदे के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम मे लगभग 1200 लोग उपस्थित थे जिनमे 95 प्रधानमंत्री आवास योजना, 54 उज्जवला योजना, 125 प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, 52 स्चयं सहायत समूह, 75 आयुष्मान कार्ड एवं 113 स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित लाभार्थी थे। कार्यक्रम मे कर अधीक्षक तेज बहादुर, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक हेमंत प्रसाद, राजस्व निरीक्षक रामजस सिंह, जियो स्टेट दीप कुमार, नगर पालिका के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन अवधेश कुमार शर्मा ने किया।
टिप्पणियां