खड्डा : विकसित भारत कार्यक्रम में विधायक ने प्रदान किया लाभार्थियों को प्रमाण पत्र
नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर। ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत मड़ार विंदवलिया में बृहस्पतिवार को आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को विधायक विवेकानन्द पाण्डेय द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कर गांव को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई गई। क्रांति चौराहा स्थित पंचायत भवन परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के प्रत्येक वर्ग का विकास हो रहा है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर कटिबद्ध हैं।
युवाओं व किसानों के साथ गरीब वर्ग के उत्थान करने के लिए अनेकों योजनाएं चलाकर लाभान्वित कर रही हैं। गांव के आम जन तक सरकारी योजनाओं को पहुंचाने और नयी लाभप्रद योजनाओं की जानकारी देना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा उद्देश्य है। ताकि प्रचार - प्रसार के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके। विधायक ने गांवों के लाभार्थियों को आयुष्मान, पीएम सम्मान निधि, पीएम आवास का प्रमाण पत्र वितरण किया। उन्होंने कहा कि हर घर तक स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के जल जीवन योजना के तहत गांवों में निर्माण कार्य चल रहा है। कोई भुखा न रहे उसके लिए सरकार मुफ्त अनाज दे रही है। कार्यक्रम के आयोजक ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव ने सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि शेषनाथ यादव,सुप्रियम मालवीय, हरगोविंद रौनियार, रामअधार,अटल दूबे, मनोज जयसवाल, टुन्ना पाण्डेय, विकास तिवारी आदि उपस्थित रहे।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां