संकल्प यात्रा में प्रभारी मंत्री ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
-परसेंडी ब्लाक में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे प्रभारी मंत्री
लहरपुर,सीतापुर। तहसील क्षेत्र के विकासखंड परसेंडी के ग्राम पंचायत अमौरा बेनीराम में प्रस्तावित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र के ग्राम मेहंदीपुरवा में संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह रहे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जहां एक तरफ केंद्र में मोदी की सरकार संपूर्ण राष्ट्र को वैभव के शिखर तक पहुंचाना चाहती है वहीं प्रदेश में योगी सरकार सुशासन का एक बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत कर आम जनमानस में एक बेहतर संदेश देना चाहती है इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का बखान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में यह यात्रा जाती है यह यात्रा मोदी की गारंटी की गाड़ी है, इस यात्रा के माध्यम से एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड मिल गया है यह गर्व की बात है।
टिप्पणियां