छुट्टी पर आये आरपीएफ दरोगा की मौत
पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम, उड़ीसा में थी तैनाती
On
उन्नाव। उड़ीसा में तैनात आरपीएफ के दरोगा की अपने पैतृक गांव में बीमारी के चलते मौत हो गयी। बांगरमऊ कोतवाली पुलिस ने परिजनों की सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया है। दरोगा मेडिकल लीव पर अपने घर आया था।बता दे बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के चक मीरपुर निवासी हेम नाथ (58) पुत्र स्व.भीसम उड़ीसा प्रांत में आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) में दरोगा पद पर तैनात थे। बीती 18 दिसंबर को वह चिकित्सीय अवकाश पर अपने पैतृक गांव लौटे थे। परिजनों ने बताया यहां भी उनकी हालत ठीक नहीं थी।
रविवार को उनकी अचानक तबीयत ज्यादा बिगड़ गयी और उनकी मौत हो गयी।परिजनों ने उड़ीसा में उनके अफसरों को इसकी जानकारी दी। जहां से मिले निर्देश के बाद परिजनों ने बांगरमऊ पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। दरोगा की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।पत्नी रज्जो देवी का रो -रो कर बुरा हाल है। बेटे दीपक कुमार ने बताया उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी जिस कारण वह मेडिकल लीव लेकर घर आये थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Tags: Unnao
About The Author
Latest News
लूलू मॉल में एक ज्वैलरी की दुकान से जेवर चोरी
15 Sep 2024 19:55:27
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बने सबसे चर्चित लूलू मॉल के एक ज्वैलरी की दुकान से सोने के कंगन चोरी हो...