पूर्णमासी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में आस्था की डुबकी
जनपद में पूर्णमासी के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर गंगास्नान का बड़ा महत्व है।
On
उन्नाव। पूर्णमासी के अवसर पर मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगा कर पुण्य कमाया। जिसके बाद स्नानार्थियों ने घाट पर सत्य नारायन की कथा सुन पंडो को दान दक्षिणा दी। इस दौरान स्नानार्थियों ने गंगा तट पर लगी दुकानों पर जमकर खरीददारी भी की। हिन्दू मान्यता के अनुसार पूर्णिमा तिथि के दिन गंगा स्नान विशेष रूप से की जाती है, लेकिन मार्गशीर्ष पूर्णिमा को मोक्षदायिनी पूर्णिमा कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि स्नान-दान करने से 32 गुना अधिक पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
इस दिन चंद्रमा की पूजा का भी विशेष महत्व है। कहते हैं कि पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का पूजन करने से व्यक्ति को चंद्रदोष से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा का भी विधान है और ऐसी मान्यता है कि माता लक्ष्मी की पूजा और उपासना करने से भक्त को कभी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है और धन-धान्य की प्राप्ति होती है। मंगलवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णमासी के अवसर पर नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र व कानपुर समेत तमाम स्थानों से सुबह से ही गंगा तटों पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया था।
सर्दी का मौसम होने के बावजूद श्रद्धालु गंगा तट पहुंचे। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर हर-हर गंगे का उद्घोष किया। श्रद्धालुओं की भीड़ गंगातट के सभी घाटों पर देखी गयी। कुछ श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर बैठे पंडों को दान दक्षिणा देने के अलावा सत्य नारायन की कथा का भी श्रवण किया। सुरक्षा के दृष्टि से घाटों पर थाना क्षेत्र की पुलिस भी मौजूद रही। स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने गंगातट पर लगी दुकानों पर खरीददारी की। गंगा तट पर सुबह से लेकर दोपहर तक स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं पहुंचाते रहे।
Tags: Unnao
About The Author
Latest News
करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण
08 Sep 2024 00:30:25
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...