वीर साहबजादो का बलिदान हमेशा याद किया जाएगा:कल्पना सैनी
रुड़की (देशराज पाल)। सिख गुरु गोविंद सिंह के सुपुत्रों और माता गुजरी के बलिदान को वीर बाल दिवस के रूप में मनाते हुए रुड़की स्थित श्री गांधी शिल्प महिला इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि गुरु गोविंद साहब के जेष्ठ पुत्र सरदार जुझार सिंह और सरदार फतेह सिंह ने अपने प्राणों की आहुति धर्म सत्य और न्याय की रक्षा करते हुए दी। इन शूरवीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर धर्म के लिए अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि इस दिन हमें यह याद दिलाया जाता है कि मातृभूमि के लिए बलिदान देना किसी भी शानदार आत्मा के लिए सर्वोत्तम परीक्षण है। माता गुजरी ने भी अपने पुत्रों को धर्म और सत्य के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया। भाजपा जिला महामंत्री अरविंद गौतम ने कहा कि गोविंद सिंह साहब के सुपुत्र सरदार जुझार सिंह और सरदार फतेह सिंह का बलिदान एक अद्वित्य उदाहरण है जो हमें सच्चे और निष्ठावान भारतीय होने का एहसास दिलाता है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी पंकज नंदा ने कहा कि गुरु गोविंद साहब और उनके बेटों और माता के बलिदान ने हमें यह सिखाया है कि व्यक्ति अपने सिद्धांतों और मूल्यों के लिए अपने जीवन को अर्पित कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह एक प्रेरणादायक संदेश है जो हमें धार्मिक और नैतिक मूल्यों के प्रति समर्पित रहने की महत्वपूर्णता को समझाता है। इस दिवस पर हमें गुरु गोविंद साहब उनके बेटों और माता को अमित श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए, और उनके द्वारा स्थापित किए गए आदर्श को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। हमें इस उत्कृष्टता की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए उनके साहस और समर्पण का आदर करते हुए उनके उत्कृष्ट उदाहरण का अनुसरण करना चाहिए।श्रद्धांजलि देने वालों में सरदार सतबीर सिंह, सरदार राजेंद्र सिंह आदि गुरुद्वारा कमेटी के रागी जत्था आदि उपस्थित रहे।