पूजित अक्षतों के अभिनन्दन में विशाल शोभायात्रा' का आयोजन
समूचे नगर क्षेत्र में निकली शोभा यात्रा
महोली-सीतापुर।
श्रीराम जन्मभूमि प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के पूजित अक्षतों के अभिनन्दन में विशाल शोभायात्रा' का आयोजन नगर के प्रमुख मार्गों पर किया गया।विश्वहिन्दू परिषद प्रखण्ड अध्यक्ष अशोक सिंह व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खण्ड कार्यवाह तुलसी राम वर्मा के नेतृत्व में फूलों से सजाए गए वाहन में सम्मान पूर्वक रखे गए पूजित अक्षतों को लेकर जिस समय शोभायात्रा मार्गों में निकली हर तरफ जय श्रीराम के नारे गूँजने लगे।सम्पूर्ण वातावरण राममय हो गया।लोगों में अपार उत्साह स्पष्ट दिखाई दे रहा था।पूजित अक्षतों का सैकड़ों लोगों ने अपने घरों से निकल कर श्रद्धा पूर्वक स्वागत- पूजन किया।इस अवसर पर खण्ड कार्यवाह ने बताया कि यह अक्षत अब न्याय पंचायत टोली के द्वारा ग्राम सभाओं व नगर की प्रत्येक बस्ती में भेजे जाएँगे।वहाँ के स्थानीय कार्यकर्ता भगवान श्रीराम का चित्र व एक पत्रक तथा आमन्त्रण स्वरूप पूजित अक्षत 1 से 15 जनवरी तक प्रत्येक घर तक पहुँचाएँगे।उन्होंने बताया अवध प्रान्त के लिए 31 जनवरी व 2 फरवरी की तिथि निर्धारित की गई है, इस दिन हजारों लोग महोली खण्ड से जन्मभूमि पर निर्मित हो रहे भव्य दिव्य मन्दिर में विराजमान प्रभु श्रीराम का दर्शन करने जाएँगे।इस अवसर पर राज कुमार तिवारी, करुणा शंकर कटियार, सुरेन्द्र मिश्र, महेश वर्मा, बसन्त लाल त्रिवेदी, श्रीनाथ वाजपेई, राजश तिवारी, निहाल शुक्ला, राम निवास गुप्ता, अरविन्द वर्मा, रमन पाण्डेय, घनश्याम मिश्र, प्रशान्त अवस्थी, माधव श्याम अवस्थी, मनोज मिश्र, अतन शुक्ल, आदित्य दीक्षित, श्रीश वाजपेई, बालगोविन्द द्विवेदी, अनुराग वाजपेई सहित संघ, विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता तथा सैकड़ों राम भक्त उपस्थित रहे।