खाते से पैसा निकल गया और महिला का भनक नहीं
ठगी का शिकार होने पर थाने में दी तहरीर
लखनऊ। राजधानी में साइबर ठगों ने एक महिला के पेटीएम से पैसा निकाल लिया और उसे भनक तक नहीं लगी। जब पीटीएम का सारा पैसा खर्च हो गया तब उसे इसके बारे में जानकारी हुई। महिला की तहरीर पर मानकनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।शिखा श्रीवास्तव पत्नी अमित श्रीवास्तव निवासी समर विहार कालोनी ने थाना मानकनगर पर सूचना दिया कि वादिनी का एचडीएफसी बैंक में एक बचत खाता है। वादिनी ने अपने बैंक में लिंक मोबाइल नंबर से पेटीएम एप डाउनलोड कर रखा है।
जिसमें वादिनी छोटे-छोटे पेमेन्ट करती रहती थी। 19 दिसबर को उसे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि उसके के बचत खाता से पेटीएम के द्वारा कुल 120459 रुपए बिना उसकी की जानकारी के निकाल लिये गये हैं और पेटीएम ने यह सभी पैसे विभिन्न तारीखों में उसने के उक्त बचत खाते से निकालकर गिफ्ट कार्ड (गूगल प्ले रिचार्ज कोड) में ट्रांसफर कर दिया गया है। उसको इन सभी निकासी का एक भी मैसेज प्राप्त नहीं हुआ। सबसे बड़ी धनराशि कुल 43825रुपए एक दिसंबर को निकालकर पेटीएम ने गिफ्ट कार्ड में ट्रांसफर कर दिया और वादिनी के उक्त बचत खाता पूर्ण रूप से खाली हो गया है।
टिप्पणियां