छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से यातायात के प्रति लोगों को किया जागरूक
On
शामली।कस्बे के राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब, एन एन एस व रेंजर्स के द्वारा 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक 'द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा' मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें छात्राओं ने चार्ट पेपर पर विभिन्न नारे व पोस्टर बनाकर अपने अभिभावकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया।
जैसे- सड़क दुर्घटना से है बचना -हमेशा हेलमेट पहने रखना, सड़क सुरक्षा को अपनाएं जीवन को खुशहाल बनाएं, शराब पीकर गाड़ी चलाओगे तो मौत को अपने गले लगाओगे, सुरक्षा के साथ समझौता दुर्घटनाओं को न्यौता, एक भूल करे नुकसान छीने रोजी रोटी और मुस्कान। रोड सेफ्टी क्लब छात्राओं शाजिया जंग, नशरा, चंचल गर्ग व जैनब इत्यादि ने अभिभावकों के लिए इस सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़ भाग लिया किया। कार्यक्रम का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब किया गया।
Tags: Shamli
About The Author
Latest News
झारखंड में हैं अवैध बांग्लादेशी, बड़े लेवल पर धर्मांतरण
13 Sep 2024 08:17:43
रांची। केंद्र सरकार में बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट में बताया है कि राज्य में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी निवास कर...