चोरी की दो बाइकें हुई बरामद, आरोपी गये जेल
On
लालगंज, प्रतापगढ़- कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर मंगलवार को जेल भेज दिया। लालगंज कोतवाली के दरोगा दीपक यादव फोर्स के साथ चेकिंग पर निकले थे। लालगंज घुइसरनाथ रोड के महिमापुर मोड़ पर पुलिस को देख दो अलग अलग बाइक सवार भागने लगे। फोर्स ने दौड़ाकर इन्हें दबोचा और बाइक के कागजात मांगे तब आरोपी पुलिस के सामने निरूत्तर हो उठे। पुलिस आरोपियों को थाने ले आयी तो पूछताछ में चोरी की बाइकें बरामद हो उठी।
हिरासत में लिए गए लालगंज कोतवाली के पूरे वैशन अमावां निवासी गणेश बहादुर के पुत्र अतुल सिंह तथा पड़ोसी जिले प्रयागराज के गंगा नगर पुराना फाफामऊ निवासी प्रकाशचंद्र यादव के पुत्र करन यादव ने यह कबूला कि यह बाइकें चोरी की हैं। आरोपियों ने बाइकों का नंबर प्लेट बदल रखा था। जांच पड़ताल में बीती चौबीस जुलाई को बाइक चोरी के एक मुकदमें में वादी राजेश प्रजापति की भी बाइक बरामद निकली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी तथा जालसाजी व चोरी के वाहनों की बरामदगी के मामले में केस दर्ज किया है। आरोपियों को पूछताछ के बाद दोपहर में जेल भेज दिया।
Tags: Lalganj Pratapgarh.
About The Author
Latest News
नगर में हो रही तेज बारिश से बिल में पानी भर जाने के कारण हाई टेंशन विद्युत पोल पर चढ़ा विशालकाय साँप
12 Sep 2024 17:25:26
फिरोजाबाद ,नगर में तीन दिन से लगातार हो रही तेज बारिश से आमजन के परेशान होने के अलावा बिलो में...