देख-रेख एवं उनके जैविक माता-पिता के पास पहुंचाने हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन खगड़िया को सुपुर्द-RPF

पत्रकार नगर, खगड़िया।  आरपीएफ खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविन्द कुमार राम साथ आरक्षी सज्जन कुमार एवं बचपन बचाओ खगड़िया के जिला cordinator मोहम्मद खुर्सिद आलम द्वारा स्टेशन पर गस्त व निगरानी के दौरान समय करीब 12:00 बजे तीन नाबालिक बच्चा को खगड़िया स्टेशन pf/no- 2&3  पर संदिग्ध अवस्था में अकेले इधर-उधर घूमते हुए देखा गया | जिससे पूछ- ताछ किया गया तो बच्चा ने अपना नाम व् पता- (1) आयुष कुमार, उम्र- 12 वर्ष, पिता - पवन सिंह, घर- सोनडिहा, वार्ड संख्या- 17, थाना- पसराहा, जिला- खगड़िया, (2) विवेक कुमार , उम्र- 14 वर्ष, पिता- सम्पत साह, माता- रीना देवी, घर- सोनडिहा, वार्ड संख्या- 17, थाना- पसराहा, जिला- खगड़िया, (3) सन्नी कुमार, उम्र- 17 वर्ष, पिता- गौताम माली, माता- लीला देवी , घर- बथनाहा रेलवे स्टेशन चौक , वार्ड नंबर-2, थाना- जोग्वानी, जिला- अररिया  बताया | स्टेशन पर अकेले आने बावत पूछ-ताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तत्पश्चात उक्त बच्चे को आरपीएफ पोस्ट खगड़िया लाया गया। तथा चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित किया गया। समय करीब 13/30 बजे चाईल्ड हेल्प लाइन खगड़िया के सदस्य आरपीएफ पोस्ट खगड़िया आए , जहां  उक्त बच्चे के उज्जवल भविष्य हेतु देख-रेख एवं उनके जैविक माता-पिता के पास पहुंचाने हेतु चाइल्ड हेल्पलाइन खगड़िया को सुपुर्द किया गया। 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां