बीसीएसएस की मेहनत का परिणाम बिहारी कलाकारों को मिलेगी नए साल में खुशखबरी.

बीसीएसएस की मेहनत का परिणाम बिहारी कलाकारों को मिलेगी नए साल में खुशखबरी.

बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के द्वारा काफी दिनों से बिहार में फिल्म नीति लागू कर कलाकारों की दयनीय स्थिति को सुधारने में सरकार से सहयोग को लेकर लगातार मांग की जाती रही है. जिस पर अब सरकार ने अंतिम प्रारूप तैयार कर लिया है . इसकी जल्द ही औपचारिक घोषणा होने की उम्मीद दिखाई दे रही है. इसी संदर्भ में सोमवार को बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की टीम के माननीय अध्यक्ष  भरत शर्मा व्यास  के नेतृत्व में बिहार सरकार के कला एवं सांस्कृतिक मंत्री जितेंद्र राय से पटना में उनके आवास पर मुलाकात कर संगठन के विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई.जिस पर माननीय मंत्री  ने फरवरी में किसी भी वक्त फिल्म नीति की घोषणा हो जाने का आश्वासन दिया है.इस दौरान  बिहार सिनेमा एवं सांस्कृतिक समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष  भरत शर्मा व्यास, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष  अनिकेत मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव  धनंजय चौबे, राष्ट्रीय सचिव राजू बाबा,कोषाध्यक्ष संजय कुमार गोपालगंज जिला कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार, अभिनेता सागर पटेल मौजूद रहे. यह जानकारी राष्ट्रीय सचिव राजू बाबा ने एक औपचारिक भेंट में दी.
 
 
Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां