भाकियू आजाद ने चलाया सदस्यता अभियान

भाकियू आजाद ने चलाया सदस्यता अभियान

बाराबंकी। भाकियू आजाद के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता मे रविवार को नगर पंचायत बंकी में सदस्यता अभियान चलाया गया। प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने किसानो के हितो के लिए लगातार सदस्यता अभियान चलता रहेगा। वासी अंसारी की अगुवाई में अता उर रहमान हाफिज,कुतुबुद्दीन अंसारी,निहाल अंसारी,आमिर अंसारी,सानू बख्श सब गत अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी राजा खान गुफरान उर रहमानअंसारी जमाल वारिस अंसारी आदि लोगों को सदस्यता दिलाई गई।इस मौके पर अमित कुमार सिंह को जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया अतुल सिंह मंडल प्रभारी व डीके यादव आदि लोग मौजूद रहे।
 
 
Tags: Barabanki

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां