हर्ष दुबे के संयोजन में हुआ होम गार्ड कमांडेंट का सम्मान
On
फर्रुखाबाद- युवा महोत्सव समिति के हर्ष दुबे के द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस एवम् होम गार्ड के जवानों का सम्मान किया गया , जिला होम गार्ड कमांडेंट धीरेन्द्र नाथ एवम् अपर जिला होम गार्ड कमांडेंट सुभाष यादव ने अपने संबोधन में कहा कि युवा महोत्सव समिति द्वारा पुलिस सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है , काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि इस तरह से सम्मान से हम लोगो को जनता की सेवा करने में प्रसन्नता का अनुभव होता है । इस अवसर पर डॉ कृष्ण कांत अक्षर ने काव्य पाठ्य किया , अरुण प्रकाश दद्दुआ ने सभी को आशीर्वाद दिया सम्मान में पुलिस जवानों को सम्मान पत्र , प्रतीक चिन्ह एवम् राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किया गया , इस अवसर पर सच्चिदानंद मिश्रा , कृष्ण अक्षर , कुलभूषण , हर्ष दुबे आदि लोग उपस्थित रहे , समारोह का संचालन हर्षित मिश्रा ने किया । रिया चौहान ने सभी का तिलक बंधन किया ।
Tags: Farrukhabad
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 08:11:35
पांच मैचों की सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त
टिप्पणियां