अ.भा.मेडतवाल वैश्य समाज का परिचय सम्मेलन 12-13 फरवरी को
रामगंजमंडी/कोटा। मंदिर श्री फलौदी माताजी महाराज समिति, खैराबादधाम की ओर से अ.भा.मेडतवाल वैश्य समाज का विवाह योग्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन आगामी 12-13 फरवरी,2024 को खैराबाद में आयोजित किया जायेगा। केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक के बाद समाज के कार्यकारी अध्यक्ष सेठ मोहनदास करोडिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री विष्णुप्रसाद करोडिया मंडावर ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति 14 फरवरी को मंदिर परिसर में बंसत पंचमी महोत्सव पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। परिचय सम्मेलन के साथ ही 12 फरवरी को खैराबाद में ही निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। परिचय सम्मेलन प्रभारी विष्णु प्रसाद करोडिया, इंदौर ने बताया कि इस विराट परिचय सम्मेलन मे भाग लेने के लिये देश के विभिन्न शहरों-कस्बों के अविवाहित युवक-युवतियों में जबर्दस्त उत्साह है। परिचय सम्मेलन में 1200 से अधिक युवक-युवतियों के भाग लेने का अनुमान है। इस सामाजिक महासंगम को सफल बनाने के लिये खैराबाद में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
अ.भा. महिला मंडल की अध्यक्ष ममता गुप्ता व महामंत्री मंजू गुप्ता ने बताया कि मेडतवाल वैश्य समाज के परिचय सम्मेलन में नईदिल्ली, नोएडा, पुणे, मुंबई, गुरूग्राम, बैंगलुरू, हैदराबाद, सूरत, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर जैसे बडे़ शहरों सहित विदेशों में जॉब कर रहे युवक-युवति बडी संख्या में अपनी प्रविष्टियां ऑनलाइन भेज रहे हैं। इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा परिचय स्मारिका मधुर मिलन का विमोचन किया जायेगा।
तैयारियों के लिये समितियां गठित-
मीडिया प्रभारी अशोक गुप्ता भगत, पचोर ने बताया कि निःशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं परिचय सम्मेलन के लिये केंद्रीय कार्यकारिणी ने विभिन्न समितियों का गठन किया है। जिसमें अर्थ संग्रह समिति, मंदिर व्यवस्था, भोजन प्रसादी, परिचय स्मारिका व मंच व्यवस्था समिति, प्रशासनिक समिति के अतिरिक्त आवास, टेंट, पूछताछ, बिजली, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग आदि समितियों में अ.भा. नवयुवक संघ की टीम सहयोग करेंगी।