जिलाधिकारी ने स्टेशन रोड पर स्मार्ट रोड के कार्याें का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद, जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत शहर में बनाये जा रहे स्मार्ट रोड का निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग व नगर निगम के अधिकारियों के साथ अब तक के कार्यो की प्रगति के बारे में जानकारी हासिल की , उन्होंने स्मार्ट रोड की धीमी गति पर पीडब्यूडी व विद्युत विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने विद्युत के कार्यों की टाइमलाइन निर्धारित करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत व उनके ठेकेदार को कड़े निर्देश दिये, कि वह अधिकतम 20 दिन में विद्युत के सभी कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर ले , उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह साइट पर तैनात रहकर कार्याें को तेजी से पूर्ण कराये, और यह भी निर्देश दिये, कि जब तक स्मार्ट रोड का कार्य पूर्ण नही हो जाता। तब तक कोई भी अधिकारी जिला मुख्यालय नही छोडेगा। उन्होने स्पष्ट निर्देश दिये, कि रात दिन कार्य कराकर जल्द स्मार्ट रोड का कार्य पूर्ण कर जनता को समर्पित करें, ताकि लगने वाले जाम से शहर वासियों को छुटकारा मिल सके।
जिलाधिकारी ने स्मार्ट रोड निरीक्षण के दौरान , रेलवे स्टेशन की तरफ अभी भी एक फैक्ट्री का अगला हिस्सा की छटाई न होने व मंदिर की शिफिट्ंग न होेने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये, कि वह जल्द मन्दिर की मूर्ति दूसरे स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा कराये, और शेष ध्वस्तिकरण का कार्य जल्द पूरा कर निर्माण कार्य में तेजी लाये,
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
टिप्पणियां