जनपद में सड़क सुरक्षा पखवाड़े का हुआ भव्य शुभारंभ

हमीरपुर। आज सड़क सुरक्षा पखवाड़े (15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2023 तक) के शुभारंभ पर विधायक सदर डा. मनोज कुमार  प्रजापति एवं जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर पखवाड़े का आरंभ किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, सदर विधायक मनोज प्रजापति ने उपस्थित स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, परिवहन, पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, नगर पालिका, रोडवेज के अधिकारियों, कर्मचारियों, विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, उपस्थित छात्र-छात्राओं, चालको, परिचालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। अंत में छात्र-छात्राओं की एक रैली निकाली गई जो कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर जिला स्टेडियम पर समाप्त हुई।

कार्यक्रम में अध्यक्ष नगर पालिका कुलदीप निषाद, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, सीओ सदर राजेश कमल, एडीएम एफ/आर अरुण मिश्रा, एडीएम न्यायिक डा. नागेंद्रनाथ यादव, एडीएम नमामि गंगे राजेश यादव, एआरटीओ अमिताभ राय, एआरटीओ आरपी सिंह, पीटीओ चंदन पांडेय, सीएमओ डा. गीतम सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एमएल वर्मा, दृगपाल सिंह एवं सभी सहायक अभियंता अवर अभियंता एवं पीडब्ल्यूडी आंफिस स्टाफ, डीआईओएस केके ओझा, बीएसए आलोक सिंह, एआरएम रोडवेज राजीव जैन, हमीरपुर के विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Tags: Hamirpur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां